प्रहरी संवाददाता/मुंबई। पुणे विद्यार्थी गृह में वार्षिक महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है। 4 फरवरी को होने वाले इस समारोह के मद्देनजर कॉलेज के प्रवेश द्वार पर राष्ट्रीय पक्षी “मोर” की रंगोली बनाई गई है। शिक्षा के साथ -साथ कला से परिपूर्ण कॉलेज की चार छात्राओं ने “मोर” के आकर को रंगोली से सजाया है। इनमें अस्मिता कदम, अंजली राम, मुस्कान मुल्ला और सिद्धि तांबे का समावेश है।
विभिन्न रंगों से सजे मोर की रंगोली का मुआइना करने पहुंचे पुणे विद्यार्थी गृह कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डॉ. अजय पाठक खुद को रोक नहीं पाए और कहा वाह बहुत खूब, साथ ही इन छात्राओं की जम कर तारीफ की, हलांकि उनके साथ अन्य प्रोफेसर और छात्र भी शामिल थे। रंगोली की इस कला को सभी देखते ही रह गए और सभी ने इसकी तारीफ की।
Tegs: #Pvg-annual-festival-on-4th-february
441 total views, 1 views today