एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित मनसा नगर कालोनी के मंदिर प्रांगण में चार दिवसीय नौ कुंडीय महायज्ञ के चौथे दिन 28 मई को हवन के साथ पूर्णाहूति हो गया।
जानकारी के अनुसार यहां पूजन विधि का कार्य शांतिकुंज हरिद्वार से आए यज्ञ आचार्य महाराज भुवनेश्वर शास्त्री, रामायण कथावाचक शिवानंद पांडेय, सहयोगी वृंद, गायत्री परिवार कथारा के सहयोगी वृंद, स्थानीय पंडित कपिल देव पांडेय, विजय पंडित, संजय पंडित, विनय पंडित द्वारा पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पाठ हवन एवं 21 धर्म पिपसु रहिवासी को दीक्षा भी दिलवाया गया। इसके उपरांत टोली विदाई दिया गया।
अंत में सैकड़ों श्रद्धालु गणों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने भी नवनिर्मित मंदिर में माथा टेका। पूजन को सफल बनाने में गायत्री परिवार कथारा के तमाम श्रद्धालु गण, जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के मुखिया सुमंती देवी, पंसस किरण देवी, आदि।
पूर्व मुखिया सुदेश भुईया, विनोद महतो, विक्की शर्मा, समाजसेवी गौतम पांडेय, प्रदीप ठाकुर, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार, लखन रजवार, खिरोधर, सिकंदर, बबलू सहित समस्त यज्ञ समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
592 total views, 1 views today