मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के स्वागत में लगा पुरा वैशाली जिला प्रशासन

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर बिहार के जिलों में हुए विकास कार्य का जायजा लेने 28 दिसंबर को वैशाली जिले में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर अंचल के नगवा गांव में होगी। मुख्यमंत्री की प्रति प्रगति यात्रा की तैयारी में पूरा प्रशासन लगा हुआ है।

जानकारी के अनुसार वैशाली जिला के हद में पटेढ़ी बेलसर के हर पंचायत में जिला प्रशासन आपके द्वार का कैंप लगाकर आम जनता की समस्याओं को सुन रही है। आगामी 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री वैशाली जिले के नगवां गांव पहुंचेंगे, जहां वे करोड़ों रुपये की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री इस यात्रा के दौरान नगवां गांव में बने अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वे यहां पंचायत भवन, हाई स्कूल, शवदाह गृह और मनरेगा भवन का शिलान्यास भी करेंगे।

बताया जाता है कि बेलसर स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय के भवन और छात्रावास का मुख्यमंत्री मुआयना करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। जिले के तमाम वरीय अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं। गांव में सड़कों को तेजी से बनाया जा रहा है। नल-जल योजना के तहत काम हो रहा है। कर्मचारी और अधिकारी घर-घर जाकर रहिवासियों की समस्याएं सुन रहे हैं और उसका त्वरित समाधान कर रहे हैं। गांव में बिजली के कार्य भी तेजी से चल रहे हैं। चाहे स्कूल की मरम्मत हो या सड़कों की मुरम्मत, सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है।

स्थानीय रहिवासियों का मानना है कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के नाम पर अपने वोटरों को टटोलने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जिस नगवा गांव में आ रहे हैं, वह पहले से ही बहुत विकसित गांव है। जहां के स्वर्गीय वीर चंद्र पटेल उर्फ विर्षण पटेल आते है, जो बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। यह क्षेत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वजातियों का गढ़ भी माना जाता है।

मुख्यमंत्री के वैशाली जिले में आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा उनके सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया जा रहा है। उनके आगमन और प्रस्थान मार्ग पर उनके आने-जाने के समय आम जनता के लिए आने जाने वाली सवारी गाड़ी के परिचालन पर रोक रहेगी। बताया जा रहा है कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के सभी विभागों के बड़े पदाधिकारी और स्थानीय पदाधिकारी उनके साथ रहेंगे।

 185 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *