नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) एम के पंजाबी ने 23 अप्रैल को बातचीत क्रम मे बताया कि कर्मियों की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पूर्व में बीएंडके क्षेत्र (B&K Area) में कोयला उत्पादन का रिकॉर्ड बनाने वाले कथारा महाप्रबंधक एमके पंजाबी (General manager MK Punjabi) ने कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक बनने के बाद से उत्पादन बढ़ाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। पूछताछ करने पर महाप्रबंधक पंजाबी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य 25 लाख टन दिया गया है।
उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में क्षेत्र के गोविंदपुर खदान से 12 लाख टन कोयला, जारंगडीह कोलियरी से 8 लाख टन और कथारा कोलियरी परियोजना से 5 लाख टन कोयला उत्पादन करना है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द कथारा कोलियरी का ईसी मिल जाएगा। जारंगडीह कोलियरी का आउटसोर्सिंग चालू हो गया है।
जिससे क्षेत्र का उत्पादन ग्राफ बढ़ेगा। जीएम के अनुसार क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रतिदिन सड़को पर झाड़ू लगाने के साथ-साथ पानी का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कथारा एरिया का मेन पवार 4600 सौ के लगभग है। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से तथा सीएमडी पीएम प्रसाद के मार्गदर्शन में लक्ष्य से अधिक करने का वे प्रयास करेंगे।
160 total views, 2 views today