प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आगामी10 दिसंबर से शुरू होने जा रहे पल्स-पोलियो अभियान को लेकर वेक्सीनेटरों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में बीते 24 नवंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत के सभी वेक्सीनेटरों को विभागीय निर्देशानुसार एचडब्लूसी अंगवाली में विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
जानकारी के अनुसार प्रशिक्षक बतौर एएनएम प्रतिभा कुमारी एवं कुमारी बबिता द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जबकि प्रशिक्षण लेने वालों में अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी की सभी आंगनवाड़ी सेविकाएं व तीनो सहिया शामिल थी। आयोजन का नेतृत्व एचडब्लूसी (स्वास्थ्य उपकेंद्र) की सीएचओ शीला कुमारी कर रही थी।
223 total views, 1 views today