प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो सीम स्थित शिव मन्दिर के पूजारी रघुवंश पाठक ने अपनी पुत्री की विवाह के लिये एक अक्टूबर को बेरमो के चर्चित भाजपा नेता प्रकाश सिंह से उनके सुभाष नगर स्थित आवास में जाकर मिले। पुजारी ने भाजपा नेता से विवाह में होनेवाले खर्च को लेकर आर्थिक सहयोग की मांग की।
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता सिंह ने पूजारी को आश्वस्त किया कि वे स्वयं उनके आवास जाकर आर्थिक सहयोग अवश्य करेंगे। इस अवसर पर पूजारी के साथ भाजपा कार्यकर्ता अक्षित कुमार दुबे, चंदन सिंह, श्याम सिंह, शशि सिंह, पवन सिंह, नंदकिशोर शर्मा आदि उपस्थित थे।
147 total views, 1 views today