दुर्गा पूजा कमिटी की बैठक में धन संग्रह पर विचार मंथन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो तथा गोमियां प्रखंड की सीमांकन पर कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप परिसर में 10 अक्टूबर की देर संध्या बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्थानीय गणमान्य सहित कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा कमिटी के पदाधिकारी व् सदस्य गण उपस्थित हुए। बैठक में पूजा को भव्य तरीके से मनाने को लेकर धन संग्रह करने के संबंध में खासतौर से विचार मंथन किया गया।
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा कमिटी के सचिव व् श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष पूजा को लेकर यहां न्यूनतम साढ़े आठ लाख खर्च का अनुमान है, जबकि अबतक मात्र डेढ़ लाख हीं धन संग्रह हो पाया है।
उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि एक ओर जहां क्षेत्र के कई अधिकारी अपने बच्चों के जन्मदिन तथा गेट-टू-गेदर पार्टी में 20 से 30 हजार केवल नशापान पर खर्च कर देते हैं वही उन्हें सार्वजनिक दुर्गा पूजा के लिए दो से तीन हजार निकालने में दिक्कत हो रही है। यह क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है। सिंह ने कहा कि वैसे अधिकारियों से बेहतर कोलियरी क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मचारी हैं जो स्वेच्छा से डेढ़ से दो हजार से सहयोग कर रहे हैं।
पूजा कमिटी सचिव सिंह ने कहा कि यह पूजा सब का और सबों के लिए है। इसमें सभी को मिलकर सहयोग करना होगा तभी पूजा सफलता पूर्वक संभव हो पायेगा। उन्होंने कहा कि अब पूजा के लिए समय कम है इसलिए टोली बनाकर कमिटी के तमाम पदाधिकारी व् सदस्य धन संग्रह कार्य में जुट जाएं। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की।
सचिव सिंह ने कहा कि आज की बैठक में क्षेत्र के महाप्रबंधक को भी शामिल होना था, परन्तु सीसीएल मुख्यालय रांची में अचानक बैठक होने के कारण जीएम डी. के. गुप्ता द्वारा फोन पर उक्त बैठक में शामिल होने को लेकर असहमति व्यक्त किया गया। यहां सर्व सम्मति से आगामी 12 अक्टूबर की संध्या 7 बजे कमिटी की विशेष बैठक में महाप्रबंधक को बुलाने पर सहमति बनी।
बैठक में कमिटी उपाध्यक्ष रामकुमार यादव तथा देवेंद्र यादव ने कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्यता के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा, क्योंकि कमिटी के तमाम साथी काफी जुझारू है।
बैठक में उपरोक्त के अलावा कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य निभा देवी तथा दुलारी देवी, उप मुखिया प्रमोद कुमार, वार्ड सदस्या आशा देवी, राजेश पांडेय, मथुरा सिंह यादव, बिजय यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर गोबिंदपुर फेज दो के कामगार महादेव यादव ने ₹21051 सहयोग देने की घोषणा की, जिसे उपस्थित करतल ध्वनि से सभी जनों ने स्वागत किया। वहीं कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने अनुमानित खर्च का व्योरा प्रस्तुत किया।
बैठक की अध्यक्षता रामकुमार यादव तथा देवेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया, जबकि संचालन बिजय यादव ने किया। बैठक में उपरोक्त के अलावा मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक के. एम. पाठक, महिला नेत्री सविता सिन्हा, एम. एन. सिंह, विजय यादव, कामेश्वर यादव, देवाशीष आस, डॉ सर्जन चौधरी, आदि।
सत्येंद्र कुमार दास, प्रमोद यादव, रंजीत सिंह, मनोज यादव, विजय चौहान, संतोष सिन्हा, संजय तुरी, अमित कुमार, शशि कुमार, मुकेश गिरि, सुजीत मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा, सुरेश चौहान, रामकुमार मिश्रा सहित दर्जनों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
213 total views, 3 views today