कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन को लेकर प्रचार वाहन रवाना

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर 22 फरवरी को तेनुघाट से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस बारे में अनुमंडल पदाधिकारी मछुआ ने बताया कि बोकारो जिला उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर कस्तूरबा विद्यालय में अभी नमांकन का प्रक्रिया प्रारंभ है। इस संदर्भ में आगामी 28 फ़रवरी तक नामांकन का अंतिम दिन है, जिसमें कक्षा 6 से वर्ग 9 तक के नामांकन के लिए बच्चों का फॉर्म आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण बच्चियों का नामांकन हो जिससे उनका शैक्षणिक विकास किया जा सके।

कहा कि आने वाले समय में देश के विकास में बच्चियों की भी भागीदारी हो। इसके लिए हमने यह संकल्प लिया है की ज्यादा से ज्यादा बच्चियों का नामांकन हो। इसमें विद्यालय की वार्डन और शिक्षिका, बच्चियों एवं पंचायत की मुखिया द्वारा भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके प्रचार प्रसार का मुख्य उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें। जिसे लेकर यह प्रचार रथ गांव मोहल्ले में जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा नामांकन हो।

बताया कि नामांकन ऑनलाइन हो रहा है। जिसका ऑन लाइन वेबसाइट www.transformingbokarokgbv.com पर फॉर्म भरा जा सकता है। ऑनलाइन सुविधा नहीं होने पर नजदीकी सरकारी मध्य विद्यालय से निःशुल्क फॉर्म प्राप्त कर संबंधित विद्यालय में भरा हुआ फॉर्म जमा किया जा सकता है। इससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे अपना नामांकन करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व मुखिया संघ सदस्यों के साथ भी बैठक कर विद्यालय के प्रचार प्रसार के लिए वार्ता किया गया था। बताया कि तेनुघाट बिरसा चौक का शीघ्र सौंदर्य करण किया जाएगा। जिसे लेकर पत्राचार भी किया जा चुका है।
इस अवसर पर पेटरवार के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी कहा कि नामांकन के लिए प्रचार वाहन के गांव मोहल्ले में जाने से नामांकन ज्यादा से ज्यादा होगा। तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बहुत ही अच्छा पढ़ाई होता है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बच्चियों का अच्छा प्रदर्शन है।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, पेटरवार के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी अशोक राम, प्रखंड कार्यालय पदाधिकारी इकबाल अतहर वारसी, तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव, उलगड्डा मुखिया अरविंद कुमार मुर्मू, घरवाटांड़ मुखिया रामचंद्र यादव, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन पूनम कुमारी, मालती देवी द्वारा संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया।

इस अवसर पर एमआईएस समन्वयक पंकज कुमार, एमडीएम प्रभारी कुमार कौशलेश, संकुल साधनसेवी सुनील कुमार सिन्हा, संजय कुमार, नीतेश कुमार, मध्य विद्यालय तेनुघाट के प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक कुमार, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।

 42 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *