प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) द्वारा घोषित कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का 13 अक्टूबर को नुक्कड़ नाट्य जन जागरुकता कार्यक्रम के तहत पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में प्रचार,प्रसार किया गया।
यह नुक्कड़ नाट्य कार्यक्रम जिला जनसंपर्क इकाई बोकारो के सौजन्य से सर्वप्रथम अंगवाली दक्षिणी के बारकेंदूवा में फिर अंगवाली उत्तरी के मंडपवारी चौक पर आयोजित किए गये।
आउज नुक्कड़ नाटक में कलाकारों द्वारा खोरठा झूमर गान के साथ विभिन्न अंदाज में नाट्य प्रस्तुत किए गये। जिसमे रहिवासियों को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित होने को आकर्षित किया गया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी में आगामी 1ली नवंबर को आयोजन होगा। मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पंसस जीतलाल सोरेन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति में हमसफर टीम के मुख्य सचेतक रणधीर जयसवाल सहित सावित्री देवी, सीमा देवी, कुलदीप कुमार, राम किशुन, वेणु कुमारी, प्रभात कुमार, हबीब अंसारी, मधुकर आदि कलाकार शामिल थे।
265 total views, 2 views today