विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। महुआटांड़ में लाखों की लागत से बना सार्वजनिक सुलभ शौचालय किसी काम की नहीं है। शौचालय में ताला लगा रहने के कारण बाजार क्षेत्र के व्यवसायी व् राहगीरों को शौच के लिए बाहर जाना पर रहा है। उक्त बातें क्षेत्र के समाजसेवी गुडेमल केवट ने 19 दिसंबर को कही।
उन्होंने बताया कि गोमिया प्रखंड के हद में महुआटांड़ बाजार में बीते दो वर्ष पूर्व लगभग 34 लाख की लागत से यात्री शेड, डीप बोरिंग एवं सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया था। इस सुलभ शौचालय के निर्माण होने से हाट बाजार में आने वाले राहगीरों एवं व्यापारियों के लिए बड़ी राहत की बात थी, किंतु आज सभी निराश हैं।
समाज सेवी केवट ने बताया कि 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी इसका लाभ आम जनता नहीं ले पा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सार्वजनिक शौचालय में बोरिंग होने के बावजूद पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इतना हीं नहीं बल्कि यहां हमेशा ताला लगा रहता है। इसका उपयोग यहां के स्थानीय रहिवासी भी नहीं कर पा रहे हैं।
ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार द्वारा लाखों की लागत से बनी योजना किसी के उपयोग की नहीं। बस ज्यो त्यों कि क्यों बनी हुई है। केवट के अनुसार यहां के यात्री शेड में जुआरीयों का अड्डा लगा रहता है। 34 लाख की लागत से बनी इस योजना का लाभ किसी भी रहिवासी को नहीं मिल पा रहा है।
171 total views, 1 views today