परीक्षार्थी निर्भीक होकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे, कोई असुविधा नहीं होगी-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। देश के किसान संगठनों तथा केंद्र सरकार के बीच 15 फरवरी की संध्या संपन्न बैठक बेनतीजा रहा। जिसके कारण 16 फरवरी को विपक्षी दलों द्वारा आहूत भारत बंद अवश्यंभावी है।
फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी करने, किसानों का कर्जा माफ़ करने, चार संशोधित श्रम, बिजली विधेयक एवं हीट एंड रन कानून रद्द करने, बाजार समिति को पुनः बहाल करने, मजदूरों का पंजीयन करने, किसान- मजदूरों को 5 हजार रुपये पेंशन देने, रसोईया, आशा, सेविका- सहायिका, कुरियर कर्मी, ममता आदि को नियमित करने आदि 15 सूत्री मांगों को लेकर 16 फरवरी को संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा ग्रामीण भारत बंद एवं आम हड़ताल को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने को लेकर 15 फरवरी को सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर में भाकपा माले के नेता व् ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रसोईया संघ के सचिव प्रभात रंजन गुप्ता, गिरजा देवी, किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, इनौस के आसिफ होदा, मोहम्मद एजाज, व्यवसायी संघ के मोहम्मद कयूम, आदि।
आशा संघ के रंजू कुमारी एवं सविता कुमारी, आंगनबाड़ी यूनियन के संजू कुमारी आदि के नेतृत्व में अलग- अलग जत्था रसोईया, आशा, सेविका-सहायिका, चालक, मजदूर, किसान के बीच पर्चा वितरण, नुक्कड़ सभा, बैठक कर गांधी चौक से निकलने वाला संयुक्त जुलूस में शामिल होकर ग्रामीण भारत बंद एवं आम हड़ताल को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने की अपील की।
मौके पर माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आम हड़ताल के दौरान परीक्षार्थी निर्भीक होकर परीक्षा केंद्र पर जा सकेंगे, इसका ध्यान रखा जाएगा।
100 total views, 1 views today