भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू हो-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर ओभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर 12 दिसंबर को रेल विकास एवं विस्तार मंच के बैनर तले आहूत मुक्तापुर रेल गुमटी एवं समस्तीपुर स्टेशन चौक पर प्रदर्शन-सभा को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने के उद्देश्य से 11 दिसंबर को भाकपा माले ने शहर के विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।
भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. कयूम, रामबली महतो, मो. सगीर, जयंत कुमार, दिनेश कुमार, रामचंद्र पासवान, जीबछ पासवान, उपेंद्र राय, संजीत पासवान, मो. परवेज, अरशद कमाल बबलू आदि के नेतृत्व में विभिन्न मुहल्ले एवं वार्डों का दौरा कर रेल विकास एवं विस्तार मंच एवं भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने उक्त कार्यक्रम को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने की अपील आमजनों से मिलकर की है।
मौके पर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि रेल विकास एवं विस्तार मंच उक्त मांगों को लेकर दो दशक से अधिक समय से संघर्षरत है। समस्तीपुर के जिलाधिकारी, डीआरएम के समक्ष धरना- प्रदर्शन समेत सैकड़ों आंदोलन किया गया। दिल्ली जाकर सांसद से प्रतिनिधिमंडल मिला एवं रेलवे बोर्ड को ज्ञापन सौंपा गया।
लेट लतीफ़ होने पर मंच के सदस्यों के पहल पर तत्कालीन सांसद प्रिंस राज लोकसभा में ध्यानाकर्षण प्रश्न पूछा तो बिहार विधानसभा में राज्य सरकार के यहां फाईल पेंडिंग रहने को लेकर समस्तीपुर विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने प्रश्न किया। कई बार डीपीआर बना। कभी रेलवे ने तो कभी बिहार सरकार ने डीपीआर को बदलने की बात कही। अब जब बिहार कैबिनेट ने इसे पास कर अपना अंशदान के लिए तैयार हो गया तो काम को लटकाया जा रहा है।
ऐसी स्थिति में एक बार फिर मंच ने अनवरत आंदोलन चलाने का शंखनाद किया है। इसके प्रथम कड़ी बतौर 12 दिसंबर को 11 बजे से मुक्तापुर रेल गुमटी पर प्रदर्शन-सभा शुरू होगा। तत्पश्चात मुक्तापुर रेल गुमटी से जुलूस निकालकर समस्तीपुर स्टेशन चौक पर प्रदर्शन-सभा का आयोजन किया जाएगा। माले नेताओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर प्रदर्शन-सभा को सफल बनाने की अपील जिला वासियों से की है।
21 total views, 21 views today