यदी झारखंड बचाबें गो, तो ई बार जयराम के वोटें जिताय दिहा गो-अमरेश
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल अपनी दावेदारी को लेकर जोर शोर से आजमाइश में लग गई है। विशेष रूप से गिरिडीह लोक सभा में आजसू, एनडीए, इंडिया गठबंधन झामुमो एवं निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा चुनावी प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है।
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) समर्थित गिरिडीह लोक सभा के विकास के लिए नेक , निर्भीक, माटीपुत्र, क्रांतिकारी एवं संघर्षशील युवा निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो का जेबीकेएसएस गोमियां विधानसभा प्रभारी अमरेश महतो, संगठन सचिव भुनेश्वर महतो एवं कसमार प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत महतो के अगुवाई में 18 मई को सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
जानकारी के अनुसार इस कसमार प्रखंड के हद में टांगटोना, नवाडीह, जारा, बगदा, तेलियाडीह, बगियारी, मुंगो, भवानीपुर, रधुनाथपुर, लोधकियारी, अजैया, पुरनीबगियारी, सिंहपुर, ललमटिया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और मतदाता से जयराम महतो के पक्ष में वोट देन की अपील की।
इधर जेबीकेएसएस के गोमिया विधानसभा प्रभारी अमरेश कुमार महतो ने कहा कि यदि झारखंड बचाबें गो, तो ई बार जयराम के वोटें जिताय दिहा गो। सभी उम्मीदवार जाति व धर्म के रहिवासियों को वोट देने की अपील की गयी।
कहा कि जयराम महतो के चुनाव जीतने के बाद पूरे सांसदीय क्षेत्र में धरातल पर विकास दिखेगा। बेरोजगारों का जो पलायन होता था पलायन पर रोक लगाई जाएगी। भय, भ्रष्टाचार मुक्त गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र होगा। शिक्षा और स्वास्थ्य पर बेहतर मॉडलिंग किया जाएगा। इस क्षेत्र के बच्चे अच्छा अंक से पढ़ाई कर क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।
मौके पर राजेश मुंडा, नरेन्द्र घांसी, जीतेन्द्र महतो, सर्वेश्वर मुर्मू, अजीत महतो, राहुल महतो, गयाराम महतो, अनुज महतो, अमीत करमाली, विपीन महतो, विशेश्वर महतो, अमृत, प्रकाश, संदीप, बिहारी, उमेश, मिथिलेश, रोहित, नंदकिशोर, धर्मेन्द्र, चन्दन, आनंद, राजेश, श्रीकांत, प्रदीप, कैलाश, विवेक आदि दर्जनों जेबीकेएसएस कार्यकर्ता शामिल थे।
117 total views, 1 views today