एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। महागठबंधन के आह्वान पर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत 15 जून को आयोजित प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना की सफ़लता को लेकर बीते 13 एवं 14 जून को भाकपा माले द्वारा सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। जनसंपर्क अभियान में समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड क्षेत्र से बड़े पैमाने पर रहिवासियों से संपर्क किया गया।
महागठबंधन के आह्वान पर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत 15 जून को आयोजित ताजपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना की सफ़लता को लेकर भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
इस दौरान नेताद्वय ने कहा कि भाजपा सरकार की 9 साल की तबाही-बर्बादी के खिलाफ और जाति गणना, महंगाई, बेरोजगारी, केंद्र सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थानों के दुरुपयोग, किसानो की आय दुगुना करने की जुमला, उन्माद-उत्पात की राजनीति पर रोक लगाने, आदि।
दलित-गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की साजिश के खिलाफ सहित बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर महागठबंधन के आह्वान पर राज्यव्यापी आन्दोलन के तहत प्रखंड कार्यालय ताजपुर के समक्ष धरना देने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर नेताद्वय ने किसान, मजदूर, गरीब, दलित, छात्र, नौजवान, व्यापारी, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि तथा तमाम न्याय पसंद नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा कि हजारों – हजार की संख्या में भाग लेकर 15 जून को प्रखंड कार्यालय पर आयोजित धरना को सफल करें।
वहीं दूसरी ओर धरना में बड़ी भागीदारी दिलाने को शाहपुर बघौनी में जनता बैठक को संबोधित करते हुए पहले पेयजल किल्लत पर चिंता व्यक्त करते हुए तमाम जरूरतमंद परिवारों को जलापूर्ति करने की मांग की गयी। यहां इनौस जिलाध्यक्ष आसिफ होदा ने बड़ी संख्या में धरना- प्रदर्शन में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील बघौनी वासियों से की। बैठक में मो. एजाज, मो. वसीम समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर में मनोज सिंह की अध्यक्षता में भाकपा माले लोकल कमिटी की बैठक की गई। बैठक को अनीता देवी, रंजीत सिंह, सुर्यदेव सिंह, शिव कुमारी देवी आदि ने संबोधित करते हुए धरना-प्रदर्शन में बड़ी भागीदारी दिलाने का निर्णय लिया।
मोतीपुर में राजदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में भाकपा माले पंचायत कमिटी की बैठक हुई। यहां ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मोतीलाल सिंह, सुनील शर्मा आदि ने बैठक में विचार व्यक्त करते हुए धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का अह्वान पंचायत वासियों से किया।
199 total views, 1 views today