राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। विस्थापित प्रमाण पत्र सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर लहरियाटांड़ के विस्थापितों का सीसीएल गोविन्दपुर परियोजना का चक्का जाम आंदोलन 15 जुलाई से शुरु होगा। जिसे सफल बनाने को लेकर विस्थापितों की टीम परियोजना सहित अलग अलग ग्रामीण हलकों में जनसंपर्क अभियान तेज किया गया है। इसके तहत रहिवासियों से चक्का जाम आंदोलन सफल करने की अपील की जा रही है।
इस संबंध में 14 जुलाई को लहरियाटांड़ ग्राम विकास समिति के सचिव दुलेश्वर प्रजापति सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 1980 में ग्रामीणों की जमीन को सीसीएल गोविन्दपुर परियोजना प्रबंधन द्वारा अधिग्रहण किया गया। जिसके बाद हम सभी भूमि हीन हो गए हैं। जमीन अधिग्रहण करने के बाद भी हम रहिवासियों को पुनर्वासित नही किया गया, जिस कारण हम सभी लहरियाटांड़ गांव में ही 44 वर्षो से रह रहे है।
कहा गया कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा न हमें पुनर्वासित की जा रही है और न ही जमीन का मालिकाना हक दी जा रही है। इसके अलावे सीसीएल प्रबंधन द्वारा गांव में कोई भी विकास कार्य भी नहीं की जा रही है। जिस कारण हम ग्रामीणों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। कहा गया की विस्थापन प्रमाण पत्र न मिलने से ग्रामीण सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से भी वंचित हैं।
विस्थापितों की प्रमुख मांगों में विस्थापन प्रमाण पत्र जारी करना, गांव के मुख्य सड़क का निर्माण, पानी की समस्या हल करना आदि शामिल है। इस अवसर पर ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रिका रजक, सचिव दुलेश्वर प्रजापति सहित अनिल रजक, आनंद प्रजापति, प्रेमचंद रजक, महेश रजक, बिरसा रजक, खुशी प्रजापति, कृष्णा रजक आदि उपस्थित थे।
216 total views, 1 views today