एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। प्रीपेड स्मार्ट मीटर का कम 5 उपभोक्ताओं के घरों में पारदर्शी एवं सार्वजनिक डेमो होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
इसके लिए विधुत सुधार सर्वदलीय मोर्चा के कार्यकर्ता संकल्पित है। आंदोलनकारियों की मांग पर 2015 में मीटर डेमो किया गया था। मीटर तेज चलते पाये जाने पर अंशु टीजीएल मीटर (Anshu TGL Meter) को बैन किया गया था।
अबकी बार भी उपभोक्ताओं द्वारा प्रीपेड मीटर तेज चलने की आशंका जताई जा रही है। डेमो करने के लिए विभागीय अधिकारी को कई आवेदन दिये गये हैं। उक्त बातें भाकपा माले (Bhakpa Male) नेता कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 27 अक्टूबर को कही।
उन्होंने कहा कि विभाग डेमो करने से क्यों भाग रही है? इससे उपभोक्ताओं की आशंका और गहरी होती जा रही है। इसके खिलाफ सर्वदलीय मर्चा द्वारा 28 अक्टूबर को 11 बजे से समस्तीपुर शहर के चीनी मिल चौक से जुलूस निकालकर विधुत भवन पर प्रदर्शन किया जाएगा।
जिसमें तमाम संगठन, राजनीतिक दल समेत आम आवाम इसमें भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जन संपर्क अभियान अब समाप्त हो गया। अब बिजली आफिस पर प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है।
मोर्चा संयोजक सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शहर के विवेक-विहार, काशीपुर, आदर्शनगर, आजाद नगर, बारह पत्थर आदि मुहल्ले में जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजित सभा को बतौर अध्यक्ष उन्होंने संबोधित किया।
मौके पर मो. सगीर, मनोज शर्मा, रंजीत झा, सुरेंद्र कुमार, सोनू झा, सुभाष मिश्र, सुनील कुमार, बंदना सिंह, सचिन कुमार आदि ने अभियान में हिस्सा लिया।
1
155 total views, 2 views today