प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झामुमो टुंडी के विधायक सह लोस चुनाव के गिरिडीह के इंडिया एलाइंस के प्रत्याशी ने 13 मई को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सहित कई गांव व टोलों में जन-संपर्क चलाया व नुक्कड़ सभाएं की।
जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन व् झामुमो प्रत्याशी ने बीते 12 मई को क्षेत्र के दर्जनों गांव में जनसंपर्क करने के पश्चात पिछरी में रात्रि विश्राम किया। दूसरे दिन 13 मई को प्रातः खेरहो, छपरडीह, अंगवाली के बांधधार में सभा की एवं रहिवासियों से भेंट की। तत्पश्चात अंगवाली स्थित सार्वजनिक चौक में बैठक की। यहां उन्होंने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
मौके पर प्रत्याशी के साथ झामुमो जिला सचिव, जिला कोषाध्यक्ष, झामुमो वरीय नेता घुनू हांसदा, पेटरवार प्रखंड सचिव ललन सोनी, पंचायत अध्यक्ष बुधन रजवार, कांग्रेस के गौरीनाथ कपरदार, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, सत्यजीत मिश्रा, उल मुखिया रियाज अंसारी सहित बालेश्वर मिश्रा, सुबास गोप, मंटू गोप एवं ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
163 total views, 1 views today