सुन्दर, सज्जित, विकसित ताजपुर बनाने को माले संघर्ष तेज करेगी-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर को सुंदर, सुसज्जित एवं विकसित नगर परिषद बनाने को लेकर भाकपा माले संघर्ष तेज करेगी। इसी क्रम में आगामी 7 अक्टूबर को बड़ी भागीदारी वाला जुलूस निकालकर नगर परिषद कार्यालय का घेराव करेगी।
उक्त प्रतिबद्धता ताजपुर के आहर कबीर मठ पर 5 अक्टूबर को बड़ी भागीदारी वाला जनता बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कही।
माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र ने कहा कि नगर परिषद का ध्यान सिर्फ टैक्स वसूली पर है। उन्होंने कहा कि नप द्वारा तीन साल का टैक्स वसूला जा रहा है, लेकिन क्षेत्र के साफ- सफाई, नाला- सड़क निर्माण, जल निकासी, कूड़ा उठाव, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति आदि सुविधा नगण्य है। बावजूद इसके नप द्वारा अधिसूचना जारी करने के वक्त वर्ष 2021-2022 को पिछला बकाया बताकर चक्रवृद्धि ब्याज समेत कुल 3 वर्ष का बकाया मांगा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कमर्शियल रजिस्ट्रेशन के नाम पर ₹5500 एवं डोमेस्टिक रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2500 रूपये बिना रसीद का वसूला जा रहा है। यह नगरवासियों के साथ अन्याय है। इस अन्याय के खिलाफ भाकपा माले आगामी 7 अक्टूबर को 11 बजे से ताजपुर अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर नप कार्यालय का घेराव करेगी। माले नेता ने नगर वासियों से जुलूस में भाग लेकर घेराव को सफल बनाने की अपील की।
बैठक की अध्यक्षता माले नेता संजीव राय ने की। मौके पर जगन्नाथ राय, राजेश राय, लक्ष्मी राय, चंदेश्वर राय, रामबृक्ष राय, बिरजू राय, सर्वेश राय, परीक्षण राम समेत सौ से अधिक रहिवासी मौजूद थे।
146 total views, 1 views today