जारंगडीह खदान विस्तारीकरण को लेकर लोक सुनवाई

लोक सुनवाई में सुनी गयी ग्रामीण रहिवासियों की समस्या

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खदान विस्तारीकरण तथा पर्यावरण क्लीयरेंस को लेकर 18 अक्टूबर को ऑफीसर्स क्लब कथारा में लोक सुनवाई का आयोजन किया गया।

लोक सुनवाई में उपायुक्त (Deputy Commissioner) बोकारो के प्रतिनिधि निदेशक डीपीएलआर, मुख्य अभियंता प्रदूषण नियंत्रण रांची, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धनबाद के क्षेत्रीय अधिकारी सहित क्षेत्र के महाप्रबंधक, एसओ (पी), एस ओ (माइनिंग), एसओ (पीएंडपी), एसओ (सर्वे) आदि उपस्थित थे।

लोक सुनवाई के क्रम में झारखंड राज्य (Jharkhand State) प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जेएसपीसीबी) धनबाद के क्षेत्रीय अधिकारी रामप्रवेश कुमार ने कहा कि किसी भी परियोजना को चालू कराने के पहले 3 माह पूर्व पब्लिक हीयरिंग कराना आवश्यक होता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति को लेकर तथा पर्यावरण संरक्षण क्लीयरेंस मामले की सुनवाई के लिए उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने कहा कि जारंगडीह का अधिग्रहण अंग्रेजी सरकार द्वारा वर्ष 1922 में किया गया था। जिसका हस्तान्तरण वर्ष 1956 में एनसीडीसी को किया गया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 1969 में कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण के समय कोल इंडिया की स्थापना के साथ ही जारंगडीह के अधिग्रहित तमाम भूमि कोल इंडिया के जिम्मे चला गया।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जारंगडीह से हो रहे कोयला उत्पादन रोड सेल में हैंड लोडिंग के कारण प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से 7 से 8 हजार आसपास के रहिवासियों को रोजगार मिल रहा है।

खदान का विस्तार होने से रोजगार में और वृद्धि होगी। उन्होंने सीसीएल सीएसआर द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजना यथा हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग, खेलकूद को बढ़ावा देने, सीसीएल के लाल लाडली योजना, जगह-जगह वृक्षारोपण किए जाने, हेल्थ कैंप चलाए जाने आदि की जानकारी दी।

साथ ही कहा कि सीसीएल के सहयोग से संचालित डीएवी कथारा व स्वांग में लगभग सारे 4 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं। उन्होंने जारंगडीह रेलवे साइडिंग क्रशर से हो रहे प्रदूषण के संबंध में आवश्यक पानी छिड़काव की व्यवस्था होने की बात कही।

निदेशक डीपीएलआर बोकारो मेनका ने कहा कि लोक सुनवाई के तहत ग्रामीणों की समस्याओं को उन्होंने सुना, जिसे वे भारत सरकार के पास अग्रसारित कर देगी, ताकि सरकारी स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। कार्यक्रम में बेरमो बीडीओ तथा सीओ के नहीं रहने की बाबत निदेशक डीपीएलआर ने कहा कि सरकार की योजना आपकी सरकार में व्यस्तता के कारण उपरोक्त अधिकारीगण नहीं आ सके।

इस अवसर पर जारंगडीह दक्षिणी पंचायत निवासी प्रदीप ठाकुर ने टाटा ब्लॉक शिफ्टिंग में गैर सीसीएल कर्मी के स्थापन ओबी डंप से मवेशी चारा नष्ट होने, राष्ट्रीय पक्षी मोर के विलुप्त होने की बात कही तथा डंपिंग साइड में ऊंची बाउंड्री बनाने की मांग की। खेतको पंचायत के रुस्तम अंसारी ने कहा कि सीसीएल ने हमारा जमीन ले लिया, लेकिन हमें कुछ नहीं दिया।

बोरिया उत्तरी के नीरज कुमार ने प्रबंधन पर ग्रामीणों से बिना तालमेल बैठाए कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में प्रबंधन द्वारा जो पेड़ लगाया गया उसमें आधे से अधिक सूख गया है। वहीं खेतको निवासी मोहम्मद परवेज आलम उर्फ राजू ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदूषित जल मिलने की बात कही।

जारंगडीह उत्तरी के पूर्व मुखिया मोहम्मद इम्तियाज अंसारी ने टाटा ब्लॉक शिफ्टिंग स्थल का चयन करने तथा वहां समुचित सड़क, पानी, बिजली मुहैया कराये की मांग की।

इसी प्रकार बोरिया उत्तरी कामेश्वर महतो, खेतको निवासी मुख्तार अंसारी, असनापानी निवास निजाम अंसारी, जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया सुदेश भुइयां, खेतको निवासी शेर अली, टाटा ब्लाक निवासी प्रदीप कुमार, असनापानी निवासी मजरूल हक, झिड़की निवासी मोहम्मद आरिफ अंसारी, बोरिया निवासी जगदीश महतो घोष आदि ने प्रबंधन पर वादाखिलाफी करने सहित कई आरोप लगाए।

मौके पर उपरोक्त के अलावा जेएसपीसीबी रांची के मुख्य अभियंता प्रतिभा कुमारी, जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुइन, क्षेत्रीय अधिकारी खनन सीबी तिवारी, एसओ (पीएंडए) जयंत कुमार, एसओ पीएंडपी सतानंद शर्मा, एसओ (सर्वे) कुमार राकेश चंद्र, एसओ पर्यावरण श्याम सुंदर पाल, एसओ विक्रय राजीव कुमार, आदि।

एसओ सीएसआर चंदन कुमार, जीएम के तकनीकी सचिव जयंत साहा, जारंगडीह के मैनेजर डीके सिन्हा, ऑपरेशन इंचार्ज नीरज कुमार, जारंगडीह के कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, सेफ्टी ऑफिसर संतोष कुमार, आउटसोर्सिंग इंचार्ज गौरव कुमार, पर्यावरण अधिकारी मुस्तकीम हुसैन, साइडिंग मैनेजर अजीत कुमार सिंह, आदि।

सीनियर ओभरमैन सेफ्टी बैजनाथ नायक, पीओ ने निजी सहायक संजीत कुमार सिन्हा, गोपाल चंद्र मंडल, ब्रजेश कुमार सिंह, रिंकू कुमारी, देवेश कुमार, निवारण केवट, मोतीलाल, किरण देवी, सुनीता पाल, सीता मरांडी, संजीत कुमार मंडल, आदि।

संतोष कुमार मंडल, राहुल कुमार सिंह, अजय चौहान, सौरभ कुमार दुबे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे संचालन गोविंदपुर के प्रबंधक कृष्ण मुरारी तथा परियोजना विस्तारीकरण योजना रिपोर्ट जारंगडीह के प्रबंधक डीके सिन्हा ने पेश किया।

 253 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *