रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के सभी पंचायत में सोशल ऑडिट द्वारा मनरेगा में हो रही कार्यक्रम का सोशल ऑडिट के बाद 31 दिसंबर को जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार कसमार प्रखंड में मनरेगा के तहत किए गये कार्य में कुछ त्रुटि को लेकर जन सुनवाई में समाधान किया गया। अधिकतर मामला जन सुनवाई में मनरेगा के तहत शेष भुगतान से जुड़ा मामला सामने आया, लेकिन सरकार द्वारा राशि आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण कुछ मजदूरों का भुगतान नहीं हो पाया था।
आयोजित जन सुनवाई में रोजगार सेवक ने राशि आने के बाद ही मजदूरों का जो बकाया था राशि भुगतान कर दिए जाने का आश्वासन दिया गया। जन सुनवाई में बताया गया कि जिस पंचायत में सोशल ऑडिट चला उसमें मुख्य रूप से कसमार प्रखंड के सोनपुरा, दांतू, पोंडा, कसमार, गर्री, दुर्गापुर, बगदा, टांगटोना, मधुकरपुर, बरई, मंजूरा, खैराचातर, सिंगपुर, मुड़हुल सुदी तथा हिसीम पंचायत शामिल है। सभी पंचायत समिति के सदस्य के उपस्थिति में जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ।
59 total views, 3 views today