कोलियरी विस्तार को लेकर लोक सुनवाई का आयोजन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी विस्तारीकरण को लेकर 31 अगस्त को लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बोकारो के अपर समाहर्ता सह निदेशक डीआरडीओ सादात अनवर ने की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जेएसपीसीबी धनबाद के क्षेत्रीय पदाधिकारी ए.के.चौधरी, सहायक वैज्ञानिक पदाधिकारी जेएसपीसीबी रांची मिथिलेश झा, बेरमो एसडीओ अनंत कुमार, गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, अंचल अधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, बेरमो सीओ मनोज कुमार, कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी, कथारा कोलियरी पीओ नवल किशोर दुबे आदि उपस्थित थे।

ऑफिसर्स क्लब कथारा में आयोजित लोक सुनवाई के क्रम में उपस्थित ग्रामीण प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्हें कोलियरी विस्तारीकरण से कोई समस्या नहीं है, बल्कि इससे क्षेत्र में रोजगार का सृजन होगा।

यह हर्ष का विषय है। ग्रामीणों के अनुसार प्रबंधन द्वारा पूर्व में लिये गये भूमि के बदले अबतक विस्थापितों को उचित मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया है।

साथ हीं ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीएल प्रबंधन द्वारा वायदो के बावजूद बिजली, पानी, सड़क निर्माण तथा स्वास्थ समस्या का समाधान नहीं किया जाना वादाखिलाफी को दर्शाता है।

लोक सुनवाई में कथारा महाप्रबंधक पंजाबी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का खासतौर पर ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के चौक चौराहों पर रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था किया जायेगा, लेकिन सभी ग्रामीण विद्युत पोल पर रौशनी की व्यवस्था करना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि पेयजलापूर्ती में कभी-कभी थोड़ी सी कठिनाइयाँ होती रहती है। उसे भी दूर करने का प्रयास किया जाता रहा है। कथारा कोलियरी पीओ दुबे ने कोलियरी विस्तारीकरण में ग्रामीण क्षेत्रों में होनेवाले खर्च का व्यौरा प्रस्तुत किया गया।

मौके पर जिप सदस्य गुल सरीफ, बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिंह, बेरमो विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह के अलावा ग्रामीण प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से मथुरा सिंह यादव, निजाम अंसारी, बालेश्वर गोप, गोपाल यादव, बिजय यादव, मणिलाल सिंह, सज्जाद अंसारी, श्रीमति देवी, मुर्शीद आलम, मो.कलाम, महेन्द्र तुरी, बबलू कुमार यादव, गोबिंद यादव, राजेश कुमार पांडेय, ललन केवट, मो.आरिफ आदि ने अपने विचार वयक्त किये।

मौके पर कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक सुमन कुमार, उप प्रबंधक कार्मिक गुरुप्रसाद मंडल, उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार, कथारा कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान सहित कथारा पंचायत की मुखिया आशा देवी, पंसस संजोती देवी, बोड़िया उत्तरी पंचायत के मुखिया तुलिया देवी, पूर्व मुखिया कामेश्वर महतो, समाजसेवी दशरथ महतो, झिरकी पंचायत के पंसस मनौव्वर आलम आदि उपस्थित थे।

 179 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *