प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। राहुल गांधी के धनबाद आने से धनबाद की जनता को कोई लाभ नहीं होगा।
उक्त बातें धनबाद जिला के हद में राजगंज में आजसू पार्टी द्वारा आयोजित धनबाद, बोकारो एवं गिरिडीह प्रभारियों के साथ बैठक के दौरान आजसू सुप्रीमों सुदेश कुमार महतो ने कही।
महतो ने कहा कि एनडीए झारखंड में पूरे 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह इंडिया गठबंधन नहीं है कि समय से पहले बिखर जाएगा। एनडीए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 साल से एक संकल्प के साथ पूरे भारत में जन सरोकार का काम हो रहे है। सीट शेयरिंग के संबंध में उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के प्रतिनिधि पार्लियामेंट में है और रहेगा।
झारखंड सरकार के क्रिया कलापों की चर्चा करते हुए आजसू सुप्रीमो ने कहा कि जनमानस ने बहुमत की सरकार दिया था, लेकिन जनता के बीच खरे नहीं उतरे। झारखंड की जनता त्राहिमाम कर रही है। कहा कि हमसे बेहतर उनके कामकाज को झारखंड की जनता बताएगी। कहा कि सीबीआई, ईडी देश के स्वतंत्र एजेंसी हैं।
इससे पहले भी उक्त एजेंसियां काम कर रही थी। सबको मालूम है कि गुजरात से मोदी को तीन-तीन दिन तक दिल्ली में बैठाकर पूछताछ किया जाता था, तब तो किसी ने कोई शिकायत नहीं की। कहा कि देश में महंगाई कम करने के लिए आमदनी बढ़ाने की जरूरत है।
इस अवसर पर गिरिडीह सांसद सहित गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, केंद्रीय महासचिव राधेश्याम गोस्वामी, नजरुल हसन हाशमी, धनबाद जिलाध्यक्ष मंटू महतो, जिला प्रधान सचिव सह सांसद प्रतिनिधि रामाशंकर तिवारी, राकेश गयाली, आदि।
प्रेम कुमार तिवारी, हलधर महतो, मनीष सिंह, विजेंद्र सिंह, संतोष महतो, नवीन महतो, सचिन महतो, हीरा लाल महतो, अवधेश यादव, राजीव सिंह, विक्रम कुमार, यशोदा देवी, राजेश विश्वकर्मा, अर्जुन बैठा, अजय सिंह, गुड्डू यादव, गोपाल महतो आदि उपस्थित थे।
116 total views, 1 views today