सार्वजनिक गणपति पूजा हर्षोल्लास के साथ प्रारम्भ

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में विभिन्न पंचायतो में 31 अगस्त को गणपति पूजा हर्षोल्लास के साथ प्रारम्भ किया गया।

जानकारी के अनुसार बेडा हारियारा पंचायत के रमुआ में श्रीश्री सार्वजनिक गणपति पूजा नवादा, गाल्होवार बरबडा चौक में भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना की गई। रमुआ पूजा समिति के आचार्य विजय पांडेय एवं सहयोगी राहुल मिश्र ने कहा की सनातन धर्म में सर्वप्रथम भगवान श्रीगणेश की पूजा की जाती है।

कहा जाता है कि गणेश चतुर्थी हिन्दुओ का एक प्रमुख त्यौहार है। हिन्दु पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। पुराणो के अनुसार इसी दिन गणेश जी का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश की पूजा की जाती है।

इस मौके पर कमेटी के पुजारी संदीप कुमार सपरिवार समिति अध्यक्ष शंकर कुमार, सचिव नितीश कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, मीडिया प्रभारी निरजंन बर्मन, बहादुर साव, बंजरगी प्रसाद कसेरा, अनूप कुमार, सुधीर प्रसाद, बिरजू प्रसाद, ओंमकार नाथ शर्मा, संदीप कुमार, विकास कुमार, शुभम कुमार एवं कमेटी के और भी सदस्य एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

यह पांच दिवसीय गणेश महोत्सव मनाया जाता है। आज का कार्यक्रम संध्या 7 बजे से बाल नृत्य प्रतियोगिता किया गया एवं इस पूजा में तरह-तरह के झूले जैसे ब्रेकडाउन, नाव झूला, जंपिंग झूला, मिकी माउस इत्यादि लगाया गया है। 5 दिन अलग-अलग कार्यक्रम तथा आगामी 4 सितंबर को दोपहर 2 बजे प्रतिमा विसर्जन के साथ इस पूजा का समापन किया जाएगा।

मौके पर नवादा पूजा समिति के अध्यक्ष निर्मल साव, उपाध्यक्ष श्यामलाल साव, सचिव तुलसी साव, कोषाध्यक्ष प्रदीप साव, रोहित साव, खूबलाली साव, बिशुन साव, बिशुनलाल नायक, रामेश्वर यादव, डेगलाल साव, जयनाथ साव, रंजीत यादव, बिनोद साव, अजय साव, नरेश साव, नागेश्वर साव, दीपक कुमार, लालू साव, हरि शंकर, राजन, पवन, सुधीर, लक्ष्मण, प्रकाश, प्रदीप, विक्की इत्यादि भक्तगण ग्रामीण उपस्थित थे।

 293 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *