फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में जरीडीह प्रख़ंड के सभी डीलरों द्वारा जनवितरण प्रणाली के तहत निर्धारित अनाज के साथ साथ 10 रूपए में कपड़ा लाभुकों के बीच बांटने का काम किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत जैना पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार पासपत मंडल द्वारा 21 अक्टूबर को लाभुकों के बीच लूंगी, साड़ी व् धोती का वितरण किया गया।
इस अवसर पर डीलर पासपत मंडल ने कहा कि सरकार के द्वारा स़ंचालित सोना सोबरन योजना काफी महत्वपूर्ण है। इससे गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी।
वितरण कार्यक्रम के अवसर पर गुलाबी देवी, काजल देवी, मालती देवी, वीणा देवी, बरूआ देवी, सुखिया देवी आदि लाभुक उपस्थित थे।
247 total views, 1 views today