सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की दी गई जानकारी
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में अमनौर प्रखंड के पंचायत सरकार भवन परसा एवं पंचायत सरकार भवन अमनौर कल्याण में 9 अक्टूबर को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजनो सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
खास बात यह रही कि जनसंवाद कार्यक्रमों में सारण प्रमंडल के आयुक्त सर्वानन एम, डीएम अमन समीर, एसपी डॉ गौरव मंगला एवं वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। सभी गणमान्य जनों ने पंचायत सरकार भवन में वृक्षारोपण भी किया।
इस जन संवाद कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं कई लाभुकों ने अपना अनुभव भी साझा किया तथा फीडबैक भी दिया। जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने जिले के युवाओं से आर्थिक हल, युवाओं का बल निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, स्वयं सहायता भत्ता योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा।
मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना से लाभ उठाने की भी अपील की गई। जल जीवन हरियाली की चर्चा करते हुए अनिवार्य रूप से वर्षा जल संचयन एवं सोख्ता का निर्माण कर जल संरक्षण कार्यक्रम में अपनी मजबूत भागीदारी निभाने की अपील की गई।
मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापक जनसहभागिता से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बना सकते है। उन्होंने कहा कि जल की बचत की आदत हमें डालनी ही होगी। उन्होंने उपस्थित रहिवासियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।
इससे पूर्व अपर समाहर्ता एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी गणों ने जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में आम जनता को विस्तार से बताते हुए योजनाओं का उद्देश्य, लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, योजनाओं का आम जनता के जीवन में सकारात्मक प्रभाव तथा जन-सहभागिता पर बारीकी से प्रकाश डाला।
जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमन समीर ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ संपूर्ण जिले में विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि आमजन तक सरकार की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी पहुंचाना एवं जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कायम करना जनसंवाद का प्रमुख उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम में प्राप्त सुझाव एवं फीडबैक पर त्वरित करवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा की सरकार की विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी अत्यंत जरूरी है। उन्होंने उपस्थित रहिवासियों से अपील किया कि प्राप्त जानकारी को अधिक से अधिक जनों तक पहुंचाएं, ताकि अधिक से अधिक रहिवासी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।
उन्होंने कहा कि समाज सुधार अभियानों के द्वारा सामाजिक स्तर पर भी बहुत परिवर्तन आया है। बच्चियां शिक्षा क्षेत्र में काफी तरक्की की हैं। शराब बंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक, महिलाओं को आरक्षण इत्यादि ने महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई है। लिंग भेद में कमी आई है। भ्रूण हत्या पर रोक लगी है।
कन्या के जन्म को प्रोत्साहन मिला है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ने वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवाओं को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया है तथा उन्हें आर्थिक रूप से सबल बनाया है।
डीएम समीर ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना से रहिवासी स्वच्छता युक्त सुरक्षित आवास होने से सम्मानपूर्वक जीवन बसर कर रहे हैं। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि आमजन इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठावे।
उन्होंने कहा कि प्रखंड में बारहमासी आवागमन की सुविधा उपलब्ध है। सौर ऊर्जा के उपयोग से गॉवों की गलियों को रौशन करने का कार्य किया जा रहा है। हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली-नालियां उपलब्ध करायी गई है। स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव के तहत ई-रिक्शा, पेडल रिक्शा एवं डस्टबिन का क्रय गांव के सभी वार्डों में किया गया है। हर घर से कचड़े का उठाव कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कचड़ा प्रबंधन कार्यक्रम में सभी का सहयोग अपेक्षित है। सोख्ता, जंक्शन चैम्बर एवं नाली आउटलेट के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थी उठा रहे हैं। कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षित युवा में कम्प्यूटर, व्यवहार कौशल एवं भाषा कौशल में गुणात्मक वृद्धि आई है।
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाकर विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के संचालन में स्त्री शिक्षा के स्तर में संख्यात्मक एवं गुणात्मक वृद्धि लाई है। सतत जीविकोपार्जन योजना तथा जीविका से परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। मत्स्य पालन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आई है। आमजनों में इससे ख़ुशहाली आयी है।
सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र जिलेवासियों के लिए उपलब्ध
सारण प्रमंडल के आयुक्त सर्वानन एम ने कहा कि सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र जिलेवासियों के लिए हमेशा उपलब्ध है। प्रावधानों के अनुरूप आपको उत्कृष्ट सेवा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं आम जनों के बीच की कड़ी को मजबूत करने के उद्देश्य से ही जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहने की बात उन्होंने बताई।
पुलिस -पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय
एसपी डॉ गौरव मंगला ने कहा कि पुलिस -पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधमुक्त एवं नशामुक्त सारण को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि डायल नंबर 112 का जरूर उपयोग करे। यह 24 घण्टे की सेवा है। फिलहाल इसका संचालन पटना से हो रहा है। उन्होंने आशा जताई कि अगले वर्ष से यह जिले से ही सक्रिय हो जाएगा। तब जाकर और त्वरित गति से पुलिस की सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम के पश्चात आयुक्त के साथ-साथ जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं वरीय पदाधिकारीगणों ने पंचायत सरकार भवन परिसर में वृक्षारोपण किया।
141 total views, 1 views today