आजसू द्वारा नावाडीह के 8 पंचायतों में जन जागरण सह पदयात्रा

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति के निर्देश पर आजसू कार्यकर्ताओं ने बीते माह 26 अगस्त से चार सितंबर तक बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सप्ताह व्यापी जन जागरण सह पदयात्रा कार्यक्रम चलाया।

इस क्रम में अंतिम दिन 4 सितंबर को प्रखंड के नावाडीह, भलमारा, चिरुडीह, सहरिया, भेंडरा, बाराडीह, दहियारी, परसबनी आदि पंचायत के विभिन्न गांवों में जन जागरण अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर आजसू डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, वरीय नेता दुर्योधन महतो, पूर्व जिप सदस्य टिकैत महतो आदि ने कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को नक्कारा बताया और कहा कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान लोक लुभावन घोषणाएं कर जितने भी वादे किए, चुनाव जीतने और सत्तारूढ़ होने के बाद उन सारे वादों को भुला दिये। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जनहित में एक भी काम नहीं किया गया।

इसलिए आनेवाले विधानसभा चुनाव में करारा जवाब देते हुए सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाय। कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुमार महतो, घनश्याम महतो, दीपक महतो, विजय महतो, निरंजन महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 163 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *