प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश प्रसाद के नेतृत्व में 23 नवंबर को महंगाई के विरोध में अंगवाली दक्षिणी के बेहरगोड़ा एवं बारकेंदुवा में प्रदर्शन कर जनजागरण अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी के झंडा हाथ में लेकर केंद्र सरकार (Central Government) के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और पेट्रोल, डीजल सहित आवश्यक वस्तुओं की बेतहाशा मूल्य वृद्धि को घटाने की मांग कर रहे थे।
इस संबंध में प्रखंड अध्यक्ष कमलेश प्रसाद ने बताया कि झारखंड प्रदेश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पेटरवार प्रखंड के सभी 23 पंचायतों में कांग्रेस कमेटी द्वारा जनजागरण अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान में वरीय काग्रेस प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह, मानिकचन्द मंडल, चमन सोरेन, भीम रजवार, मनोज करमाली सहित दर्जनों शामिल थे।
237 total views, 1 views today