प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली मे 5 मार्च को शिक्षक-अभिभावक चतुर्थ बैठक (पीटीएम) आयोजित की गई। बैठक मे मुख्य अतिथि स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, प्रधानाध्यापक सह विद्यालय सचिव एलडी मुंडा, सहायक शिक्षक शैलेश कुमार खन्ना द्वारा ढाई दर्जन से अधिक उपस्थित महिला अभिभावकों के समक्ष विभागीय दिशा-निर्देशो एवं छात्र-छात्राओं के समुचित विकास पर चर्चा की।
पीटीएम बैठक में मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने भी अभिभावकों से कहा कि अपने अपने बच्चों पर वे पैनी निगरानी रखें, ताकि उसका भविष्य संवारा जा सके। बैठक में मध्यान भोजन में सुधार को लेकर चर्चा की गयी। प्रधानाध्यापक मुंडा ने कहा कि अभिभावक शिक्षकों के साथ सम्पर्क बनाये रखें, यह उनका मौलिक अधिकार है।
मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष मो. हाक़िम अंसारी, सहायक प्राध्यापक शिवचरण कपरदार, यमुना कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, दीपक कपरदार, गोपाल पाल सहित अभिभवक डेजी देवी, रूपा दत्ता, उमा दत्ता, रुक्मिणी देवी, अनिता देवी, शांति दत्ता, अंजू, ममता, सुशीला, सरिता, सुंदरी, वंदना, गीता, डहरी, देवन्ति, मालती, सीता, संजू, बसंती, सीता, सोनी, खुशबु आदि उपस्थित थीं।
72 total views, 1 views today