सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल गुवा में सेवारत सहायक महाप्रबंधक सह सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक के व्यक्तिगत सलाहकार (पीएस) सुमन कुमार को बेस्ट डिजाइनिंग के लिए बोकारो इस्पात संयंत्र के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश द्वारा सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र के दर्जनों रहिवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
इस संदर्भ में सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी (General Manager Vipin Kumar Giri) के साथ वरिय महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन सेल बीएसएल गुआ एस एन पंडा, महाप्रबंधक सामग्री प्रबंधक सेल बीएसएल गुआ दीपक प्रकाश, उप महाप्रबंधक कार्मिक सेल बीएसएल गुआ नरेंद्र कुमार झा
व अन्य के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने खासतौर से साधुवाद दी है।
डीएवी गुवा के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि शिक्षा प्रेमी सुमन कुमार के द्वारा आए दिन विद्यालय के बच्चों के उत्तरोत्तर विकास व स्कूल की समस्याओं का निराकरण मे निरंतर सहयोग की भावना बनी हुई है। अंततः बच्चों एवं अभिभावकों के बीच सेल गुवा में सेवारत ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ एवं मेहनती सहायक महाप्रबंधक
सुमन कुमार चर्चे में है।
216 total views, 1 views today