प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना में बीते रात ड्यूटी मे कार्य के दौरान डंपर ऑपरेटर घायल हो गए। घटना के बाद उपस्थित कामगार साथियों द्वारा घायल गणेश महतो को केन्द्रीय अस्पताल ढ़ोरी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। बोकारो ले जाने के दौरान ऑपरेटर गणेश की मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन शव को केंद्रीय अस्पताल ढ़ोरी ले आए। यूनियन प्रतिनिधियों ने मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग करने लगे। तब जाकर सीसीएल प्रबंधन मृतक के पुत्र को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया। इसके बाद दूसरे दिन सुबह 19 नवंबर की ऑपरेटर गणेश महतो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही डीडीएमएस और सेफ्टी बोर्ड के सदस्यो ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही खदान में काम करने वाले तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ भी कर रही है।
इस अवसर पर डीडीएमएस कोडरमा रीजन नरेश तेजावत, डीएमएस मैकेनिकल कौशिक सेन गुप्ता, आईएसओ रांची के बीपी सिंह, सेफ्टी बोर्ड सदस्य अरुण सिंह, विजय भोई, जयनाथ मेहता, गोवर्धन रविदास, एरिया सेफ्टी ऑफिसर मनोज कुमार सिंह, पीओ शैलेश प्रसाद, मैनेजर राजीव कुमार, एरिया सेल ऑफिसर राजेश गुप्ता, एसओ एक्स यूके पासवान, पीई ए के दास, सेफ्टी ऑफिसर रविंद्र रवि, इनमोसा एरिया सचिव पवन सिंह, सीसीएल कोलयरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निर्गुण महतो, महामंत्री शशि भूषण सिंह, सीसीएल के संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य रवीन्द्र कुमार मिश्रा, आदि।
सीसीएल सुरक्षा समिति सदस्य संजय कुमार चौधरी, संगठन मंत्री जयप्रकाश झा, कल्याण समिति सदस्य रामेश्वर मंडल, क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप, क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह एवं ढोरी क्षेत्र के सुरक्षा समिति सदस्य हीरालाल रविदास सहित कल्याणी परियोजना के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं सुरक्षा समिति सदस्य भोलाराम उपस्थित रहे।
38 total views, 2 views today