एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधानसभा क्षेत्र में तकनीकी तथा उच्च शिक्षण संस्थाण का घोर अभाव है। यहां दर्जनों कोलियरी, कोल वाशरी, बिजली उत्पादन पॉवर प्लांट के बाद भी यहां के युवा रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य में पलायन को विवश हैं।
उक्त बातें आजसू पार्टी से बागी होकर बेरमो विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे संतोष महतो ने कही। महतो बोकारो जिला के हद में करगली गेट स्थित अपने कार्यालय परिसर में 31 अक्टूबर को अपने समर्थकों के साथ बैठक की।
बैठक में निर्दलीय प्रत्याशी संतोष महतो ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा अबतक बेरमो को केवल लूटने तथा यहां की आम जनता को बरगलाने का काम किया है। इस बार बेरमो की जनता इस मिथक को तोड़ने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि यदि मुझे जनता का समर्थन मिला तो सर्वप्रथम मेरे द्वारा बेरमो को शिक्षा का हब बनाना रहेगा। इसके लिए यहां तकनीकी शिक्षण संस्थाण स्थापित किया जायेगा, ताकि यहां के युवा तकनीकी व् उच्च शिक्षा पाकर क्षेत्र के विकास में सहायक बन सके। इसके अलावा क्षेत्र में समुचित कृषि का विकास करने तथा प्रदूषण से मुक्ति के लिए कार्य किया जायेगा।
महतो ने कहा कि झारखंड राज्य के गठन के बाद से यह दुर्भाग्य है कि आजतक राज्य में विस्थापन नीति नहीं बन सका, जिससे यहां के रहिवासी सबसे अधिक त्रस्त है। यदि वे चुनाव जीतते है तो सड़क से संसद तक विस्थापन नीति बनाने के लिए जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा, ताकि यहां के हजारों विस्थापित सीधे रोजगार से जुड़ सके।
बैठक में कृष्णा नायक, मुकेश यादव, छोटू यादव, राजेंद्र नायक, विवेकानंद यादव, विनोद नायक, राजेश महतो, आकाश महतो सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में संतोष महतो को अपना समर्थन देने तथा तन-मन-धन से सहयोग का संकल्प लिया।
61 total views, 1 views today