प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। प्रदान संस्था के द्वारा 23 फरवरी को बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के पोंडा पंचायत सचिवालय में पंचायत के सभी फ्रंट लाइनर हैल्थ वर्कर एएनएम, सहिया, वीएलवी, सेविका, सहायिका तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कोविड वैक्सिनेशन को लेकर बैठक की। जिसमे द्वितीय डोज ड्यू लिस्ट एवं छूटे हुए लोगो का सर्वे कर वैक्सीन दिलाने को लेकर चर्चा किया गया।
इसलिए अवसर पर वैक्सिनेशन प्रोजेक्ट की बीपीएम स्वेता सिन्हा ने बताया कि सभी के सहयोग से पंचायत में प्रथम डोज का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। अब दूसरे डोज को प्राथमिकता में रखते हुए इसे पूर्ण करना है।
प्रदान के सीएचडबल्यू प्रकाश कुमार ने बताया कि पंचायत में वीएलवी, हेल्थ वर्कर पंचायत प्रतिनिधि के साथ साथ अच्छा को-ऑर्डिनेशन कर द्वितीय डोज के लक्ष्य को भी प्राप्त कर सकते है। इसको लेकर फिर से वीएलवी, सहिया, सेविका मिल कर अपने गांव टोला का सर्वे कर लोगो को वैक्सीन दिलाने में सहयोग करेंगे।
पंचायत के पूर्व मुखिया हारू रजवार ने बताया कि हम लोग वैक्सीन दिलाने के लिए हर प्रकार से सहयोग करने के लिए तैयार है। अपने स्तर से सभी लोगो को समझाते है। साथ ही वैक्सीन कैंप की जानकारी देने में सहयोग करते हैं। उसके बाद सभी हेल्थ वर्कर को कोविड किट मास्क एवं सेनेटाईजर का वितरण किया गया।
बैठक में मुखिया प्रतिनिधि हारु रजवार, विकास चंद्र मुखर्जी, जूही राम रजवार, एएनएम शारदा कश्यप, मगदीना हेंब्रम, रागिनी कुमारी, राजेश कुमार, अविनाश रंजन, प्रदान से बीपीएम स्वेता सिन्हा, प्रकाश कुमार, पूजा कुमारी, मनसामुनी कुमारी, फूल कुमारी, सरिता देवी, रीना देवी, राजकुमारी, दीप वाला,नीरा किस्कू, कुशुम देवी, सुमंती देवी, सुशीला देवी, सावित्री, मंजू आदि उपस्थित थे।
230 total views, 1 views today