एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। सीसीएल के पूर्व निदेशक कार्मिक आर एस महापात्रा जो वर्तमान में नाल्को के सीएमडी है, विभागीय कार्य से रांची झारखंड पहुंचे।
विभागीय कार्य के निपटारा होने के बाद अपने सीसीएल में बीते पल को याद करते हुए सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा से मुलाकात की। साथ ही सीसीएल की बढ़ोतरी के लिए और श्रमिकों के कल्याणकारी कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
डीपी मिश्रा से मुलाकात कर निकलने के क्रम में इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल जो श्रमिक समस्याओं पर चर्चा के लिए डीपी सभाकक्ष में शामिल होने जा रहे थे इस दौरान सीसीएल के पूर्व निदेशक कार्मिक आर एस महापात्रा से मुलाकात की। जिसमें उन्होंने यह उद्गगार यूनियन के प्रतिनिधि मंडल के समक्ष जाहिर की।
सीसीएल के पूर्व निदेशक कार्मिक महापात्रा ने कहा कि सीसीएल में बीते पल जीवन का स्मरणीय क्षण रहा है, जिसे वे कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग में कार्य कर वे अपने आप को गौरवशाली महसूस करते हैं।
उन्होंने कहा कि देश के विकास में कोयला उद्योग के साथ-साथ कोयला मजदूरों का महत्वपूर्ण योगदान है। प्राकृतिक संरचना के विपरीत मजदूर कार्य कर देश के विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। और जोखिम भरा कार्य सुरक्षित उत्पादन के साथ करना एक जटिल कार्य होता है।
उन्होंने कहा कि सीसीएल अपने सामाजिक और सामूहिक दायित्व का निर्वाह करते हुए प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। सीसीएल के लाल और लाडली योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। इसका मुझे काफी सुकून होता है।
वर्तमान के सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद और निदेशक कार्मिक मिश्रा अपने कुशल मार्गदर्शन में सीसीएल को उच्च मुकाम तक पहुंचाएंगे यह मेरी कामना होगी। उन्होंने कहा कि सीसीएल में सबसे बड़ी खूबी एक पारिवारिक माहौल के बीच कार्य करने को लेकर रहा है। जो दूसरे प्रतिष्ठान में ऐसा माहौल कम देखने को मिलता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन सीसीएल रीजनल कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्यामल कुमार सरकार, सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह, वेदव्यास चौबे, युवा कांग्रेस के विजय यादव, सीसीएल मुख्यालय के अभिलाष सिंह सहित अन्य शामिल थे।
182 total views, 1 views today