हिंदी निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार विजेता क्रमशः 5, 4, 3 हजार एवं 8 सौ नगद देकर हुए पुरस्कृत
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ऑफीसर्स क्लब (Officers club) ढोरी में 5 अक्टूबर को हिंदी राजभाषा माह धूमधाम से संपन्न हुआ।
जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपने कामकाज राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करे।
जीएम अग्रवाल ने कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने के लिए हम हिंदी को अधिक से अधिक अपने दिन चर्चा में शामिल करें। कोयला उत्पादन के साथ-साथ हिंदी का विकास पर कार्य करें। एसओपी प्रतुल कुमार ने कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने के के लिए पूर्ण निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़े।
हिंदी हीं भारत को एक सूत्र में पिरोया है। हिंदी- अहिंदी निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम 5 हजार, द्वितीय 4 हजार, तृतीय 3 हजार और संतावना 800 सौ रुपए नगद और उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय से मिले हिंदी में प्रथम पुरस्कार का सर्टिफिकेट और ट्रॉफी जीएम को सौंपा गया। संचालन योगेश श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एमटी आस्था पोद्दार ने किया।
मौके पर जीएम अपरेशन मेराज अहमद, एस ओ पीएडंपी आशीष अंचल, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके, एसओसी सतीश सिन्हा, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, तौकीर आलम, अभियंता वीके सिंह सहित यनियन नेता आर उनेश, अविनाश सिंह, जयनाथ मेहता, कैलाश ठाकुर, ओम शंकर सिंह, जवाहर लाल यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
237 total views, 1 views today