एस.पी.सक्सेना/बोकारो। अपनी चार सूत्री मांगो को लेकर विस्थापित अप्रेंटिस संघ का बीएसएल प्रशासनिक भवन (BSL Administrative building) के समक्ष अनिश्चितकालीन गेट जाम तीसरे दिन 15 जुलाई को भी जारी रहा। जिस कारण प्रशासनिक भवन व मेन गेट जाने वाली सड़क में आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।
विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा जारी अनिश्चितकालीन गेट जाम कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंजुर अंसारी, आजसू के केंद्रीय सचिव सचिन महतो ने अपने समर्थकों के साथ, किसान मजदूर संघ के राजेश महतो, विस्थापित नेता शंकर लाल गोप, चौहान महतो, केसी टुडू, सरोज महतो आदि ने शामिल होकर अपना समर्थन दिया।
इसके पूर्व बोकारो विस्थापित रैयत संघ के भगवान प्रसाद साहू, विस्थापित हिन्द फौज के मदन मोहन महतो, विस्थापित संयुक्त परिवार के हसनुल्लाह अंसारी, झमूमो सह ग्रीन टाइगर फ़ोर्स के संजीव गागराई, किम्स के संग्राम सिंह, विस्थापित साझा मंच के शांति भारत आदि ने शामिल होकर अपना समर्थन दिया।
संघ की मुख्य मांगो में प्लांट ट्रेनिंग पूरा कर चुके सभी विस्थापित अप्रेंटिस को बीएसएल में अविलंब सीधे बहाल करने, सभी विस्थापित अप्रेंटिस का प्लांट ट्रेनिंग के बाद बीएसएल में नियोजन सुनिश्चित करने, सभी तरह के बहालियो में विस्थापितों के लिए अधिकतम उम्र सीमा को पूर्व की भांति 45 वर्ष करने, तथा तीसरी सूची व् बाकी अन्य विस्थापितों का ट्रेनिंग अविलंब प्रारंभ करवाना शामिल है।
इस अवसर पर धरना कार्यक्रम को संबोधित करते विनोद सोरेन ने कहा कि हम तीन दिन से लगातार चौबीसों घंटे धरने पर बैठे है, पर प्रबंधन अभी भी वार्ता की तिथि देकर टाल-मटोल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन की ओर से बरगलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो से यही होता रहा है कि आंदोलन करने पर वार्ता की तिथि तो मिलता है, पर वार्ता कभी सकारात्मक नही हुआ। इसलिए जब तक हमारा हक़ नहीं मिलेगा। हम टस से मस नहीं होने वाले हैं। प्रबंधन और जिला प्रशासन चाहे जितना जोर लगा ले। धरना कार्यक्रम को अमजद हुसैन, अरविंद कुमार साव, शाहिद राजा, सुनील कुमार, राकेश सिंह, विकास प्रमाणिक, रवि शंकर, प्रमोद कुमार आदि ने भी संबोधित किया।
अध्यक्षता विनोद सोरेन तथा संचालन रवि शंकर ने किया। मौके पर लक्ष्मी कुमारी, भारती, शीला, ज्योति, दीपिका, रीता, रूबी, सोमनाथ मुखर्जी, विनोद सोरेन, सुभाष कुमार, सचिन सोरेन, शम्भू, जामी, सुनील सिंह, सद्दाम, सुनील मोदी, वीरेन्द्र, कुलदीप, मुकेश, संदीप, रमेश, रजत, शिव नारायण, संकेत, शशि भूषण, पिंटू, विनोद, बसंत, ताहिर, हीरालाल मांझी, संतोष, संजय, दीपक, विजय, सुंदर लाल, बसंत नारायण मांझी, नंदलाल समेत सैकड़ो विस्थापित बेरोजगार मौजूद थे।
287 total views, 1 views today