विभाग द्वारा लिखित अश्वासन के बाद धरना समाप्त
अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था के अलावा औंरा पावर सब स्टेशन को सरिया पावर ग्रीड से जोड़ने, बगोदर बाजार को अलग फीडर से जोड़ने सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 25 जून को एक दिवसीय संकेतिक धारना औंरा पावर सब स्टेशन के बाहर सरकार व विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान बगोदर के पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने कहा कि बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर गिरिडीह उपायुक्त को तथा विद्युत अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता को पत्र लिखकर 10 दिन पूर्व बिजली व्यवस्था में सुधार करने की मांग किया गया था। बावजूद इसके 12 दिन बीतने के बाद भी इस बिजली व्यवस्था में कोई लेकर सुधार नहीं किया गया। जिसके खिलाफ यह संकेतिक धरना के माध्यम से विरोध किया गया। वहीं इस दौरान मामले को विभाग के द्वारा संज्ञान मेंं लिया गया। शाम को धरना स्थल पर पहुंच कर कार्यपालक अभियंता के लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अगले 10 जुलाई तक औरा पावर सब स्टेशन को सरिया पावर ग्रिड से जोड़ दिया जाएगा। जबकि बगोदर बाजार को अगले 31 जून तक न्यू फीडर से लाइन व्यवस्थित कर जोड़ दिया जाएगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि छोटे लाल यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह, टेकलाल चौधरी, दौलत महतो, राजू महतो, नारायण महतो, मनोज महतो, जीवलाल महतो, राजू सिंह, तालेश्वर महतो, रमेश चंद्र महतो, दिलीप रजक, दिलीप यादव, धानु यादव, श्रीकांत यादव, नुनुचन्द महतो, डेगलाली साव, मीहीर महतो सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
278 total views, 1 views today