रेलवे कॉलेज के भूमि -भवन खाली करने का हो रहा विरोध
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर के रेल भूमि पर स्थित पूर्वोत्तर रेलवे महाविद्यालय प्रांगण में एक अक्टूबर को महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति सोनपुर के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों, पंचायती राज के वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय आम जनता ने एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया।
विदित हो कि, सोनपुर रेल मंडल के भू-संपदा अधिकारी द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे महाविद्यालय सोनपुर के परिसर एवं भवन को हटाये जाने की नोटिस दी गयी है, जिसका पुरजोर विरोध करने के लिए यह सभा आयोजित की गयी। सभा की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद चंदेश्वर प्रसाद राय एवं संचालन भूपेंद्र सिंह द्वारा की गयी।
इस मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे महाविद्यालय शासी निकाय के सदस्य विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि लंबी लड़ाई की भी जरूरत होगी तो लड़ी जाएगी और इस संदर्भ में हम क्षेत्रीय सांसद से भी बात करेंगे।
सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने कहा कि इस विषय में क्षेत्रीय आम जनता को जागरूक और संगठित होने की जरूरत है। यहां विधार्थी परिषद एवं आइसा के जिला एवं राज्य स्तरीय छात्र नेताओं ने रेलवे प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हठधर्मिता की गयी तो सोनपुर की धरती से छात्र-क्रांति की शुरुआत हो सकती है। उपस्थित मुखिया, पूर्व मुखिया, वार्ड-सदस्यगण इत्यादि द्वारा यह संकल्प व्यक्त किया गया कि किसी भी हालत में कॉलेज को नहीं हटने दिया जाएगा।
आयोजित सर्वदलीय सभा के अंत में सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से महाविद्यालय के भवन एवं परिसर को खाली करने के आदेश को अविलंब निरस्त किया जाए।
रेलवे के उक्त आदेश से क्षेत्रीय आम जनता में तीव्र आकोश व्याप्त है, इसे ध्यान में रखते हुए ही रेल प्रशासन अपना अग्रेतर कार्यवाई तय करें अन्यथा विधि- व्यवस्था से संबन्धित सभी जबाबदेही मंडल रेल प्रबन्धक सोनपुर की होगी, क्योकि उन्हे विस्तार पूर्वक ज्ञापन के माध्यम से सभी तथ्यों की जानकारी दे दी गयी है। कहा गया कि रेलवे का उक्त आदेश जन हित के विरुद्ध है, जिसे कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा। कहा गया कि आंदोलन के आगे का कार्यक्रम का निर्णय महाविद्यालय बचाओं संघर्ष समिति की बैठक में लिया जाएगा।
56 total views, 3 views today