ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो को जिला की मांग को लेकर बोकारो जिला के हद में अनुमंडल कार्यालय के समीप तेनुघाट में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 70वें दिन भी धरना जारी रहा।
बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक धरना स्थल पर अनिश्चितकाल के लिए बैठे हैं। इसे लेकर अनुमंडल क्षेत्र की जनता में अब दिन-ब-दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है, क्योंकि सरकार का कोई भी प्रतिनिधि किसी प्रकार सुध लेने धरना स्थल तक पहुंच नहीं रहे है।
इस आंदोलन को लेकर जन आक्रोश जल्दी फूटेगा तो सरकार के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने का नुकसान व् खामीयाजा वर्तमान सरकार को आनेवाला चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।
धरना स्थल पर मुख्य रूप से तेनुघाट मुखिया पति मुन्ना श्रीवास्तव, समाजसेवी मिथुन चंद्रवंशी, मुकेश कुमार, कुलदीप प्रजापति सहयोगी के रूप में लगातार साथ निभा रहे हैं। उक्त आंदोलन को राष्ट्रीय जनता दल महासचिव व् पूर्व जैक पार्षद ज्ञानेश्वर सिंह यादव ने भी अपना नैतिक समर्थन 13 फरवरी को धरना स्थल पर पहुंचकर दिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, अधिवक्ता अरुण कुमार महतो, विनोद कुमार गुप्ता, वकील महतो, राम बल्लभ महतो, प्रह्लाद महतो द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है।
कसमार प्रखंड से मंजूरा गांव के लगभग दो दर्जन युवकों ने 13 फरवरी को धरना स्थल पर पहुंच कर नायक को अपना नैतिक समर्थन दिया।
मौके पर गणेश यादव, विवेक मिश्रा, प्रीतम कुमार, दिलेश्वर गोस्वामी, सुभाष चंद्र महतो, अनूप कुमार महतो, महेश महतो, दिलीप गोस्वामी, महादेव महतो, राजेश कुमार शर्मा, जसू श्रीवास्तव, संजय शर्मा सहित अन्य गणमान्य जनों ने अपना समर्थन दिया।
110 total views, 1 views today