ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला बनाने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का 69वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारी संतोष कुमार नायक को क्षेत्र के गणमान्य जनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित बेरमो अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय के समीप अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर 69 दिन से जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक बैठे हैं। उनके बेरमो को जिला बनाने को लेकर आंदोलन को गति और समर्थन देने पंचायत के मुखिया, पंसस, जिप सदस्य, महिला-पुरुष समर्थको के साथ उपस्थित हो रहे हैं। धरना प्रदर्शन में बेरमो अनुमंडल के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यवसायी वर्ग सहित सभी का समर्थन हासिल है।
लगातार 69 दिनों से चल रहे धरना में नायक को रात्रि सहयोगी के रूप में समाजसेवी मिथुन चंद्रवंशी, सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, मुकेश कुमार, मुन्ना श्रीवास्तव, शालीग्राम प्रसाद लगे है। साथ ही अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो व् संघ के अधिवक्ताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
उक्त आंदोलन में 12 फरवरी को राम बल्लभ महतो, महादेव राम, मृत्युंजय कुमार झा, अशोक पाठक, वकील महतो, बलबिंदर सिंह, रीता पांडेय, कल्याणी, रिया कुमारी, हसीना खातून, पुष्पा हंस, सुनील कुमार, विनोद गुप्ता, राकेश कुमार, संजय कुमार डे, शंकर ठाकुर, तेजू करमाली, अनील कुमार राजू, योगेश नंदन प्रसाद, लक्ष्मी कांत प्रसाद, अजीत कुमार पांडेय, पंकज पाठक, अरुण कुमार महतो, प्रह्लाद महतो सहित दर्जनों गणमान्य धरना में शामिल थे।
108 total views, 1 views today