ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बीते वर्ष दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह से बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में बेरमो जिला बनाओ धरना प्रदर्शन अनवरत जारी है। इसे लेकर बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है।
बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष चितरंजन साव की ओर से 13 जनवरी को अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन में मकर संक्रांति के अवसर पर बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्य एवं अधिवक्ता गण को दही, चुरा, तिलकुट पार्टी का आयोजन किया गया। साथ ही बेरमो जिला बनाओ आंदोलन को गति देने की बात कही।
मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, अरुण महतो, डी एन तिवारी, समाज सेवी रामकिंकर पांडेय, जीप सदस्य माला कुमारी, मुखिया नीलम श्रीवास्तव, कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, मुन्ना श्रीवास्तव, अजित पांडेय, पंकज पाठक सहित कई गणमान्य शामिल थे।
बताते चलें कि बेरमो जिला की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन 39वां दिन भी जारी रहा। अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय के समीप अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सन्तोष नायक आंदोलन को गति दे रहे है। जिला अध्यकक्षा एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष आदि अन्य धरना स्थल पर पहुंच कर हौसला बढ़ाया।
यहां पांडेय ने कई आवश्यक बातो पर बिंदुवार सुझाव दिया। जिप अध्यक्ष तन मन धन से जिला का समर्थन में खड़ी है। उन्होंने आगामी 29 जनवरी को बेरमो बंदी का आह्वान को सफल बनाने को लेकर 20 जनवरी को बैठक की अपील की है।
जिसमें अनुमंडल के सभी पंचायत के मुखिया, पंसस, जिप सदस्य, महिला पुरुष, व्यवसायी एवं किसान भाई का उपस्थिति अनिवार्य है। सभी ने कदम से कदम मिला कर साथ चलने और सहयोग देने का विश्वास जताये हैं।
लगातार 38 दिनों से चल रहे धरना में रात्रि सहयोगी के रूप में मिथुन चंद्रवंशी, कुलदीप प्रजापति, मुकेश कुमार, मुन्ना श्रीवास्तव लगे है। साथ ही इस आंदोलन में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो सहित संघ के अधिवक्ता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
116 total views, 1 views today