ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अनुमंडल मुख्यालय के समक्ष बेरमो जिला की मांग को लेकर 15 फरवरी को 72वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।
धरना प्रदर्शन पर बैठे संतोष कुमार नायक के साहस को दाद देना होगा कि वे अपने घर-परिवार की चिंता किए बिना बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले 72 दिनों से अनवरत धरना पर बैठे हैं।
इस अवसर पर धरना स्थल पर उपस्थित क्षेत्र के समाजसेवी शिवासी चौबे ने कहा कि बेरमो को हर हाल में जिला बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेरमो जिला बन कर रहेगा। कहा कि मैं इस मांग का पुरी तरह समर्थन करता हूँ। चौबे ने धरना पर बैठे नायक के साहस को बढ़ाया।
इस अवसर पर बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो धरने पर बैठे नायक का पूरा ध्यान रखे हुए हैं। जबकि, पिछले 72 दिन से तेनुघाट पंचायत के समाज सेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, मिथुन चंद्रवंशी और कुलदीप प्रजापति प्रत्येक रात को रात्रि प्रहरी की तरह लगकर रात्रि सेवा दे रहे हैं।
मौके पर धरना स्थल पर उपरोक्त के अलावा अधिवक्ता वकील महतो, राम बल्लभ महतो, महादेव राम, मृत्युंजय कुमार झा, आनन्द श्रीवास्तव, संजय कश्यप, सरण राम, रखी बालम, विजय कुमार महतो, दिनेश राम, विद्या सागर महथा, रामकृष्ण प्रसाद नायक, सिकंदर कुमार, मो. अख्तर, ललित कुमार यादव, रंजीत गुप्ता, मो. कलीम, पंकज पाठक, धर्मेन्द्र महतो, राकेश कुमार सिन्हा, विश्वनाथ, तेज नारायण महतो, लाला यादव सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
83 total views, 1 views today