ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की मांग को लेकर अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के तैंतीसवें दिन 7 जनवरी को भी धरना जारी रहा।
धरना प्रदर्शन में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक, सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, सुरेश प्रसाद बरनवाल, अरुण प्रजापति, जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, विस्थापित नेता नरेश प्रजापति एवं दर्जनों समाज सेवी तथा गणमान्य शामिल हुए।
वहीं धरना प्रदर्शन पर बैठे समिति के संयोजक नायक की धर्म पत्नी एवं पुत्री भी धरना स्थल पहुंच कर नायक का हाल समाचार लिया और हौसला अफजाई की। धरना के 33वां दिन भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता नरेश श्रीवास्तव, बीरेंद्र सिंह, जसू श्रीवास्तव आदि ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया।
115 total views, 1 views today