ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय तेनुघाट के समीप बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा 32वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा।
धरना पर बैठे बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक द्वारा धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है। धरना कार्यक्रम के 32वें दिन बेरमो को जिला बनाओ को लेकर धरना स्थल पर पहुंचकर माकपा राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड रामचंद्र ठाकुर ने नैतिक समर्थन देने की घोषणा की।
इस अवसर पर कॉ ठाकुर ने कहा कि 51 वर्ष बीत जाने के बाद भी तमाम अहर्ताओं को पुरा करनेवाला बेरमो अनुमंडल आजतक जिला नहीं बन पाया। यह बेरमो अनुमंडल के साथ साथ यहाँ के रहिवासियों का दुर्भाग्य है।
मौके पर उपस्थित बुद्धिजीवी मंच के सचिव प्रो. शशी भूषण प्रजापति ने कहा कि इस मंच को मेरे मंच के द्वारा भी पूर्ण समर्थन है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जितना छोटा राज्य, जितना छोटा जिला, जितना छोटा प्रखंड और जितना छोटा पंचायत होगा, उतना ही ज्यादा विकास होगा। इसलिए बेरमो को जिला बनाना बहुत ही जरुरी है।
बताया जाता है कि समाज सेवी शालीग्राम प्रसाद, दिनेश महतो, लीलावती देवी, विभूति महतो, सर्वेश्वर दास महतो, कल्याणी, हसीना खातून, रिया कुमारी, मुनमुन कुमारी, संजय कश्यप, प्रिया कुमार, प्रहलाद महतो ने मंच साझा करते हुए बेरमो को जिला बनाने का समर्थन किया।
वही समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, सुभाष कटरियार, कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, मिथलेश कुमार, मुकेश कुमार, मुन्ना श्रीवास्तव ने धरने पर बैठे संतोष नायक के स्वस्थ के साथ साथ रात्रि में भी सुरक्षा का ध्यान रखे थे।
226 total views, 1 views today