ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो को जिला की मांग को लेकर 27वां दिन भी लगातार धरना प्रदर्शन जारी रहा। उक्त आंदोलन को अब जन समर्थन भी मिलने लगा है।
ज्ञात हो कि, बीते 27 दिन से बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक अपना नींद-चैन त्याग कर कंपकँपाती ठंड में बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित एसडीओ कार्यालय के समीप धरना पर बैठे हैं। उनके साथ रात्रि सहयोगी के रूप में मिथुन चंद्रवंशी, कुलदीप प्रजापति, मुकेश कुमार, मुन्ना श्रीवास्तव लगे हुए है।
नए वर्ष 2024 में नई सोच और नई उमंग के साथ समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, मृणाल कांति डे ने केक काटकर समिति के संयोजक संतोष नायक को खिलाया और एक दूसरे को नया साल की बधाई दी। साथ ही समिति द्वारा आगामी 5 जनवरी को होने वाले महाजुटान पर भी चर्चा किया।
समिति के संयोजक, अध्यक्ष तथा महासचिव द्वारा आगामी 5 जनवरी को सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया है कि धरना स्थल पर पहुंच कर आगे की रूप रेखा तैयार करें। मौके अभिषेक मिश्रा, मुन्ना श्रीवास्तव, सतीश कुमार, पंकज पाठक, अरुण महतो, रूपेश कुमार यादव, शालिग्राम प्रसाद सहित दर्जनों आंदोलन समर्थक मौजूद थे।
83 total views, 1 views today