ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित बेरमो अनुमंडल मुख्यालय गेट के समीप धरना प्रदर्शन पर बैठे बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का 25 दिसंबर को 20वां दिन भी जारी रहा।
इस मौके पर सहयोगी मिथुन चन्द्रवंशी, तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं जीप सदस्य माला कुमारी ने कहा कि बेरमो को जिला दो या जेल दो के नारे के साथ ही साथ अपनी अपनी पुरी एक जुटता दिखाना है। वहीं गोमिया से चन्द्रवंसी समाज के दर्जनों समर्थक ने इस आंदोलन को अपना नैतिक समर्थन और सहयोग देने की घोषणा की।
मौके पर दिनेश चन्द्रवंशी, हीरा लाल रवानी, लखन लाल, ओमप्रकाश, भगवान दास, सिकन्दर कुमार, राकेश राम, जागेश्वर ठाकुर, अधिवक्ता अवध किशोर सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो, लालबहादुर शर्मा, विजय महतो सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
141 total views, 1 views today