एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर रेल विस्तार विकास संघ द्वारा 22 जनवरी को डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना का आयोजन किया गया हैं। इस संबंध में संघ द्वारा मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर सहित पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक हाजीपुर को पत्र प्रेषित किया गया है।
संघ संयोजक शत्रुघ्न प्रसाद द्वारा डीआरएम को प्रेषित पत्र में भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर ओभर ब्रीज बनाने, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण कार्य शुरू करने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- हाजीपुर, केबल स्थान से कर्पूरीग्राम एवं उजियारपुर- दलसिंहसराय- पटोरी नई रेल लाईन निर्माण करने, समस्तीपुर से खगड़िया रेल लाईन का दोहरीकरण करने, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, कोरोना के दौरान बंद किया गया ट्रेन को पुनः चलाने आदि मांग शामिल हैं।
उपरोक्त मांगों को लेकर 22 जनवरी को डीआरएम के समक्ष आहूत सर्वदलीय धरना को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने के उद्देश्य से 20 जनवरी को जनसंपर्क अभियान की शुरुआत रेल विकास- विस्तार मंच ने शुरू किया।
इस आशय की जानकारी देते हुए मंच के संयोजक शत्रुधन पंजी ने बताया कि मंच के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, रधुनाथ राय, डोमन राय, शशिभूषण शर्मा, रामविनोद पासवान आदि के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाकर सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन से उक्त धरना में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है।
126 total views, 1 views today