ओभरब्रीज निर्माण की मांग को लेकर मुक्तापुर रेल गुमटी पर धरना-प्रदर्शन

जल्द ओभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू नहीं तो रेल चक्का जाम-रेल विकास मंच

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। चिर प्रतिक्षित भोला टाकीज, मुक्तापुर, दलसिंहसराय रेल गुमटी पर तमाम बाधाओं को दूर कर ओभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर 12 दिसंबर को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रेल विकास एवं विस्तार मंच के बैनर तले जुलूस निकालकर मुक्तापुर रेल गुमटी के पास जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद धरना-सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्तागण मांगों से संबंधित नारे लगाते रहे।

मौके राम विनोद पासवान की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। संचालन सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। सभा में उपेंद्र राय, उमेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, संजीत पासवान, रघुनाथ राय, रामसागर पासवान, शंभू राय, पवन कुमार महतो, अर्जुन सहनी, रामानंद प्रसाद वर्मा, मो. आलम, राजेश कुमार सिंह, साधुशरण साह, दीनबंधु कुमार, मो. सोहराब, संजय कुमार, शाहीद हुसैन, विश्वनाथ सिंह हजारी, मोहन कुमार, अशोक कुमार, राजू कुमार यादव, राहूल यादव, दिनेश साहू आदि ने सभा को संबोधित करते हुए रेल विभाग, राज्य एवं केंद्र सरकार से ओभरब्रीज निर्माण अतिशीघ्र शुरू कराने की मांग की अन्यथा निर्माण कार्य शुरू कराये जाने तक अनवरत आंदोलन चलाने का घोषणा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासियों ने भाग लिया।

जानकारी के अनुसार सभा के उपरांत सभी कार्यकर्ता जुलूस निकालकर मथुरापुर बाजार समिति, गंडक पुल, मगरदही घाट, गणेश चौक, रामबाबू चौक, मारवाड़ी बाजार होते हुए समस्तीपुर स्टेशन चौक पहुंचे। यहां घंटों नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया। फिर कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये।
मौके पर भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा को आइसा के लोकेश राज, भाकपा माले के अनील चौधरी, जयंत कुमार, बटाही ठाकुर, सुरेंद्र राम समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने संबोधित किया। अंत में एक प्रस्ताव पारित कर ओभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू किए जाने तक अनवरत आंदोलन चलाने की घोषणा की गई।

बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए रेल विकास एवं विस्तार मंच के संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी ने कहा कि ओभरब्रीज निर्माण समेत कर्पूरीग्राम- ताजपुर- भगवान एवं केबल स्थान से कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन निर्माण, रेल अस्पताल को अनुमंडल अस्पताल का दर्जा देने, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण कार्य शुरू करने आदि मांगों को लेकर दो दशकों से भी अधिक समय से संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि संघर्ष के बदौलत डीजल शेड, टुनटुनिया गुमटी पर ओभरब्रीज, माधुरी चौक गुमटी पर ओभरब्रीज का निर्माण संभव हो सका।

भोला टाकीज ओभरब्रीज, मुक्तापुर ओभरब्रीज, दलसिंहसराय ओभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू होने तक संघर्ष जारी रखने की घोषणा की। उन्होंने डबल इंजन के समस्तीपुर के सांसद शांभवी चौधरी एवं उजियारपुर के सांसद व् केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को कहा कि सिर्फ फोटोनुमा हार्डिंग लगाकर ओभरब्रीज का क्रेडिट लेने से काम नहीं चलेगा। कहा गया कि जब रेल मंत्रालय से पास हो गया, बिहार कैबिनेट से पास हो गया, राशि आवंटित हो गया, राज्यांश मिल गया तो निर्माण कार्य शुरू क्यों नहीं हो रहा है। इसका जबाब जनप्रतिनिधियों को जनता को देना होगा।

 29 total views,  29 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *