अभियान बीच में छोड़कर बैरंग लौटे सभी होमगार्ड जवान व् डीवीसी कर्मी
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के बोकारो थर्मल में स्थित तीन मंजिला आवास एसडीटी 7 में अवैध बिजली हुकिंग काटने गए सबस्टेशन कर्मचारियों एवं होम गार्ड जवानों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार यहां भू-संपदा पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं सब स्टेशन इंचार्ज राकेश कुमार के निर्देश पर एसडीटी 7 से अवैध बिजली हुकीग काटने गए थे। यहां अंबेडकर नगर के रहिवासियों ने बिजली काटे जाने का जमकर विरोध किया। साथ हीं होम गार्ड जवानों के साथ धक्का मुक्की की गई। भारी विरोध करने के कारण अवैध हुकिंग अभियान को रोकना पड़ा।
इस संबंध मे डीवीसी बोकारो थर्मल के भू संपदा पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि अंबेडकर नगर के रहिवासी एसडीटी 7 में अवैध बिजली कनेक्शन काटने हेतु सब स्टेशन कर्मचारियों के साथ होम गार्ड जवान गए थे, जहां होमगार्ड जवालो के साथ धक्का मुक्की की घटना घटी है।
कहा ज अम्बेडकर नगर डीवीसी की जमीन का अतिक्रमण कर बनाया गया है। साथ ही अवैध हुकिंग कर डीवीसी की बिजली जला रहे हैं। उन्होंने बताया कि अंबेडकर नगर में रहने वाले अधिकतर रहिवासी डीवीसी कर्मी, सप्लाई कर्मी व् डीवीसी के पेंशनधारी हैं।
184 total views, 1 views today