एस. पी. सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला के हद में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के मुरलीडीह 20/21 कोलियरी में संयुक्त मोर्चा की ओर से 24 सितंबर को विरोध प्रदर्शन किया गया। कोलियरी एवं वाशरियों को एमडीओ एवं रिवेन्यू शेयरिंग मोड में देने के खिलाफ अशोक दसौंधी की अध्यक्षता में मुरलीडीह कोलियरी में विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि हम एमडीओ एवं रिवेन्यू शेयरिंग का विरोध करते हैं। संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी ने कहा कि जिन कोलियरियों एवं वाशरियो को एमडीओ तथा रेवेन्यू शेयरिंग में दिया गया है उन्हें वापस लिया जाए एवं एमडीओ या रिवेन्यू शेयरिंग किसी भी कोयलियरी एवं वासरी में देना बंद किया जाए। नहीं तो यह आंदोलन लगातार होते रहेगा।
विरोध प्रदर्शन को संयुक्त मोर्चा की तरफ से बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के संयुक्त महामंत्री मानस चटर्जी, अशोक दसोधी, पी एन तिवारी, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की तरफ से अब्दुल समद अंसारी, जनता मजदूर संघ से मोइन अंसारी ने संबोधित किया।
मौके पर कृष्णा रजक, रहमत अंसारी, सुधीर तेली, राजू हाड़ी, नंदू माझी, नारायण महतो, विजय हाजरा हरिजन, दामोदर महतो, मोहम्मद अयूब अंसारी, गंगाधर महतो सहित दर्जनों कोयला श्रमिक उपस्थित थे।
110 total views, 1 views today