प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के सार्वजनिक धर्मस्थल मंडपवारी चौक पर लंबे समय से आवारा मवेशियों के जमावड़े से परेशान ग्रामीण रहिवासियों ने बैठक की। बैठक में मवेशियों के जमावड़े के विरुद्ध कार्रवाई संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में पूजा समिति के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने बीते 17 सितंबर को श्रीहरिमंदिर प्रांगण में मुखिया धर्मेन्द्र कपरदार की अध्यक्षता में मवेशी मालिकों के विरुद्ध कई प्रस्ताव पारित किए।
जानकारी के अनुसार पहले प्रस्ताव में समिति द्वारा चौक से जब्त किए गये प्रत्येक मवेशी को छुड़ाने में मवेशी मालिक को आर्थिक दंड स्वरूप ढाई सौ रुपये देने होंगे। दूसरा यह कि तीन दिनों तक मवेशी को नहीं छुड़ाने पर ऐसे मवेशियों को गंगा गौशाला, कतरास को सौंपी जाएगी।
इसकी देखभाल एवं कार्रवाई के लिए गांव के ही युवक सुभाष गोप, राजेश कपरदार उर्फ टिरकु, बैजनाथ पाल, मेघू गोप, लक्ष्मण मिश्रा, अमित मिश्रा, दीनदयाल मिश्रा, मनोरंजन गोप आदि को जिम्मेवारी सौंपी गई है। कहा गया कि 17 से 20 सितंबर तक चौक पर आवारा और खुला घूमने वाले मवेशियों को चिन्हित कर निबंधित किया जाएगा। उपरोक्त समस्त प्रस्ताव आगामी 21 सितंबर से प्रभावी होगा।
बैठक में मुखिया कपरदार सहित पूजा समिति अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा, संतोष प्रसाद नायक, रामचंद्र नायक, लक्ष्मण मिश्रा, अमित मिश्रा, गौरी डे, विवेक मिश्रा, दीनदयाल मिश्रा, मनोज रविदास, डोमेन रजवार व् पंजिका में काफी संख्या में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।
107 total views, 1 views today